नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से इतर दिल्ली नगर निगम ने जब कोविड केयर सेंटर को विस्तार देना शुरू ही किया था कि बृहस्पतिवार सुबह बालक राम हॉस्पिटल में नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर से एक युवती ने अचानक छलांग लगा ली. जिसकी वजह से इस सेंटर का उद्घाटन फिलहाल टाल दिया गया.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तिमारपुर स्थित बालक राम हॉस्पिटल में 200 मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यह सेंटर निगम के पुराने बालक राम अस्पताल के एक हिस्से में बनाया गया है. इसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन करने वाले थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन करते उद्घाटन
इस कोविड केयर सेंटर में 200 मरीजों के यहां रहने की व्यवस्था की गई है. इसका उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आने वाले थे. उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता व निगम के मेयर भी मुख्य अतिथि के तौर पर होते. लेकिन इस उद्घाटन कार्यक्रम से पहले सुबह 10 बजे के करीब एक युवती ने सेंटर के ऊपरी हिस्से से छलांग लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई.