नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार यह वीडियो एक लड़की द्वारा किए जा रहे पंजाबी डांस का है. स्कर्ट टॉप में लड़की पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही है. लड़की ने मास्क पहन रखा है इसलिए उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि लड़की ने जिस इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर यह वीडियो पोस्ट किया है उस प्रोफाइल को देखने पर पता चला कि उसने सारे वीडियो मास्क पहनकर ही बनाई हैं. लड़की के इस डांस को लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग डांस की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने यह भी कहा है कि मेट्रो यात्रा के लिए है डांस करने के लिए नहीं.
पिछले कुछ माह से मेट्रो में इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग हिट्स और लाइक पाने के लिए मेट्रो के अंदर तरह-तरह के एक्टिविटी कर रहे हैं. कुछ माह पहले एक लड़की ने बिकिनी पहनकर मेट्रो में यात्रा की थी. वह काफी चर्चा में आई थी. तब दिल्ली मेट्रो ने भी एडवाइजरी जारी की थी कि लोग यात्रा करते समय नियमों का पालन करें.