दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो में लड़की ने पंजाबी गाने पर किया धमाकेदार डांस, लोगों ने कहा- ये मेट्रो ही बंद करवाएगी - पंजाबी गाने पर डांस

सोशल मीडिया पर एक अजीब प्रचलन चलने लगा है. लोग वायरल और हिट्स पाने के लिए कुछ भी करने लगे हैं. इस बीच एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की पंजाबी गाने पर डांस कर रही है, जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुका है.

delhi news
पंजाबी गाने पर किया धमाकेदार डांस

By

Published : May 2, 2023, 2:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार यह वीडियो एक लड़की द्वारा किए जा रहे पंजाबी डांस का है. स्कर्ट टॉप में लड़की पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही है. लड़की ने मास्क पहन रखा है इसलिए उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि लड़की ने जिस इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर यह वीडियो पोस्ट किया है उस प्रोफाइल को देखने पर पता चला कि उसने सारे वीडियो मास्क पहनकर ही बनाई हैं. लड़की के इस डांस को लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग डांस की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने यह भी कहा है कि मेट्रो यात्रा के लिए है डांस करने के लिए नहीं.

पिछले कुछ माह से मेट्रो में इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग हिट्स और लाइक पाने के लिए मेट्रो के अंदर तरह-तरह के एक्टिविटी कर रहे हैं. कुछ माह पहले एक लड़की ने बिकिनी पहनकर मेट्रो में यात्रा की थी. वह काफी चर्चा में आई थी. तब दिल्ली मेट्रो ने भी एडवाइजरी जारी की थी कि लोग यात्रा करते समय नियमों का पालन करें.

उसके बाद दो लड़के स्कर्ट टॉप पहनकर मेट्रो में यात्रा करते हुए नजर आए थे. उन लड़कों के पास लेडीज हैंडबैग भी थे. इसके बाद एक युवक का लड़की के बगल में बैठकर अश्लील हरकत करते हुए नजर आया था. इस वीडियो पर लोगों ने काफी रोष व्यक्त किया था. यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. हालांकि लोगों का मानना है कि मेट्रो में यात्रा करते समय ऐसी हरकतों से बचा जाना चाहिए जिससे सहयात्री असहज हो जाएं.

ये भी पढ़ें :Weather Forecast: दिल्ली समेत देशभर में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details