नई दिल्ली:दिल्ली के प्रगति मैदान में 'गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्सपो' का आयोजन हो रहा है. 27 से 29 जुलाई तक चलने वाले गिफ्ट्स एक्सपो में लगभग 500 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इसमें लगभग दो हजार ब्रांड के साथ 20 हजार उत्पादों का स्टॉल लगाया गया है. गिफ्ट्स एक्सपो का आयोजन एमईएक्स एक्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से किया जा रहा है. उपहारों और त्योहारों के मौसम को देखते हुए गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्सपो में अलग-अलग कंपनियों द्वारा लोगों को उचित दरों पर गिफ्ट्स के आइटम उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
एक्सपो में जाने के लिए करना होना रजिस्ट्रेशन:एक्सपो में भारी संख्या में लोग खरीदारी करते हुए नजर आए. उपहारों को अवसर और महत्व के अनुसार कॉर्पोरेट उपहार, समारोह उपहार और उत्सव उपहार जैसे वर्गों में बांटा गया है. एक्सपो में अगर आप भी जाना चाह रहे हैं तो सबसे पहले आपको गिफ्ट वर्ल्ड एक्सपो की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
खरीद सकते हैं इस प्रकार के गिफ्ट्स:एक्सपो का 22वां संस्करण विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादों की एक विशाल श्रृंखला पेश करेगा. इस श्रृंखला में विशेष उपहार और प्रोमोशनल उत्पाद, सौंदर्य, स्वास्थ्य और कल्याण उपहार, स्वादिष्ट हैम्पर्स, कस्टम ब्रांडिंग मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और घरेलू उपकरण, अवॉर्ड एवं रिवॉर्ड, हस्तशिल्प, गृह सज्जा एवं साज-सज्जा, घरेलू सामान और रसोई उपकरण, स्टेशनरी एवं कार्यालय आपूर्तियां, प्रीमियम उपहार, सोना और चांदी उपहार, जीवनशैली उत्पाद और घड़ियों के साथ विभिन्न विकल्प शामिल हैं.
एक्सपो के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आयोजक विकास डी नाहर ने कहा कि गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्सपो उपहार उद्योग में सबसे नये रुझानों और नवाचारों को पेश करने के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करता है. प्रदर्शनी में लगभग 400 से अधिक प्रदर्शक अपने दो हजार ब्रांड के साथ 20 हजार उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें:1200 रुपए में कार्टून भरकर ले जाएं किताब, बस इतनी सी शर्त करनी होगी पूरी, जानें
इसे भी पढ़ें:Delhi Book Fair: इस वीकेंड से शुरू हो रहा दिल्ली पुस्तक मेला, एंट्री रहेगी फ्री, 60 प्रकाशकों की होंगी किताबें