नई दिल्ली/ गाजियाबाद:गाजियाबाद में गुरुवार कोएक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हिंडन नदी में गिर गया. अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस और गोताखोरों ने उसकी खूब तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मामला गाजियाबाद में हिंडन नदी के बैराज के पास का है. यहां दीपक कश्यप नाम का एक युवक संदिग्ध हालात में नदी में डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक नदी में झांक रहा था और उसी दौरान नीचे गिर गया. आशंका यह भी जताई जा रही है कि युवक ने नदी में छलांग लगाई है. इस बीच दीपक की तलाश जारी है. घटना गुरुवार शाम सात बजे के बाद की है. दीपक अपनी बुआ के घर से लौट रहा था और उसी दौरान यह घटना घटी. जानकारी के मुताबिक दीपक को किसी तरह का डिप्रेशन या परेशानी नहीं थी. उसकी उम्र करीब 20 साल है. हाल ही में उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है.
ये भी पढ़ें: कालिंदीकुंज घाट पर यमुना में डूबा युवक, गोताखोरों ने बचाई जान