गाजियाबाद:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में लाल किला पर 13 अगस्त को रिहर्सल परेड और 15 अगस्त को मुख्य परेड के आयोजन के दौरान गाजियाबाद से दिल्ली की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे. हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित लाल किला में रिहर्सल परेड और मुख्य परेड के आयोजन होना है. इसको सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस से समन्वय कर रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है.
बता दें कि रूट डायवर्जन दो चरणों में होगा. पहले चरण में 13 अगस्त को होने वाली रिहर्सल परेड के लिए 12 अगस्त की रात आठ बजे से 13 अगस्त को परेड समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा. इसी तरह 15 अगस्त को होने वाली परेड के लिए 14 अगस्त रात आठ बजे से 15 अगस्त को परेड समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा. आइए जानते हैं उन रूट डायवर्जन को ताकि लोगों को इस दौरान कोई परेशानी न हों.
यहां रहेगा डायवर्जन
- एनएच-9 से यूपी गेट होते हुए सभी प्रकार के हल्के, मध्यम और भारी व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा.
- डाबर तिराहा से महाराजपुर, मोहननगर से सीमापुरी, भोपुरा बॉर्डर से और लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी वाहन दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे.
- मेरठ की ओर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार वाहन केवल एबीइएस कॉलेज तक ही जा सकेंगे.
- पुस्ता खजूरी मार्ग से दिल्ली की तरफ सभी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे.
- असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. केवल आवश्यक सेवा संबंधी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान लागू नहीं होगा।