नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाती रहती हैं. इसी क्रम में दो सौतेले भाइयों के गैंग को पकड़ा है. आरोपियों ने ई-रिक्शा चालकों की नाक में दम कर रखा था. आरोपी मुख्य रूप से नए ई- रिक्शा को ही निशाना बनाते थे.
मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके का है. जहां पर पुलिस ने चरण सिंह और आकाश नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है. दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों गाजियाबाद के लोनी इलाके में रह रहे थे. पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में ई-रिक्शा की चोरी हो रही है. कई शिकायतें पुलिस के पास आई थी. रिक्शा चालक भी लगातार परेशान हो रहे थे.
हाल ही में आरोपी कुछ ई-रिक्शा पर बैठे थे और चालक को चाय या कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए थे. इस तरह की शिकायतें भी बढ़ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को शहर कोतवाली इलाके से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने बताया कि वह सौतेले भाई हैं और पूर्व में उन पर काफी कर्जा हो गया था, जिसके चलते उस कर्ज को उतारने के लिए ई-रिक्शा चोरी का धंधा शुरू कर दिया था. इनमें से एक आरोपी हाल ही में जेल से बाहर आया था.