नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में पति के अवैध प्रेम प्रसंग (husband's illicit love affair) की जानकारी जब पत्नी को लगी तो उसको डराने के लिए पति ने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश (false kidnapping plot) रच डाली. इस मामले में उसके भाई ने भी उसका साथ दिया, लेकिन अपहरण का नाटक ज्यादा देर तक नहीं चल पाया. पुलिस ने पति को उसकी महिला मित्र के घर से पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना इलाके के शहीद नगर का है. थाने में 31 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. रिपोर्ट में विकास के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे विकास का अपहरण कर लिया गया है. बदमाशों ने उसकी मां के मोबाइल पर इसकी जानकारी दी है. 24 वर्षीय युवक के अपहरण की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने छानबीन शुरू की. इस बीच पुलिस को विकास की लोकेशन मिली.
पुलिस विकास की दिल्ली में मिली लोकेशन पर पहुंची. ये घर विकास की गर्लफ्रेंड का निकला, जहां वह छिपा था. पुलिस ने पूछा तो बताया कि उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी अपनी मां तक पहुंचाई थी. फोन पर बात करने वाला उसका भाई अमित था, जिसने आवाज बदलकर मां को कॉल किया था. विकास के इस नाटक के पीछे का कारण पुलिस ने उससे पूछा तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया है.