दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Swachhata Hi Seva Campaign: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में गाजियाबाद नगर निगम प्रदेश में अव्वल - निगम ने 901 स्थानों पर सफाई करने का रिकॉर्ड बनाया

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत गाजियाबाद नगर निगम एवं लोनी नगर पालिका ने सबसे बेहतर काम कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 1:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रदेश में गाजियाबाद नगर निगम पहले स्थान पर है, नगर पालिकाओं में लोनी नगर पालिका को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित एक घंटे के विशेष सफाई अभियान में निगम ने कुल 901 स्थानों पर सफाई करने का रिकॉर्ड बनाया. इसी वजह से सोमवार को प्रदेश स्तर पर जारी की गई रैंकिंग में गाजियाबाद नगर निगम को प्रदेश में पहला स्थान मिला है.

बता दें कि 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया गया. इसी के तहत निगम ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया. रैली निकालकर पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई. साथ ही कई अन्य कार्यक्रम भी कराए गए. और 1 अक्टूबर को विशेष सफाई अभियान चलाया गया. एक दिन-एक घंटे के तहत शहर में सफाई कराई गई. निगम को जिन स्थानों पर सफाई करानी थी, सबसे पहले उनका पंजीकरण केंद्र सरकार की साइट पर कराया गया. इसके बाद सभी स्थानों की फोटो साइट पर अपलोड किए गए. निगम ने समय से पहले 901 स्थानों की सफाई की फोटो अपलोड की थी.

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार के मुताबिक "सेवा ही स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए निगम के अधिकारियों ने योजना व तरीके से ग्राउंड पर काम किया. निगम के अधिकारी और कर्मचारियों का आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठन, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर और शहर के लोगों द्वारा विशेष सहयोग किया गया. सभी के संयुक्त प्रयास से ही नगर निगम गाजियाबाद पहला स्थान हासिल किया है.''


यह भी पढ़ें-स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एक अक्टूबर को 356 कार्यक्रम आयोजित करेगी NDMC

यह भी पढ़ें: Swachhata Pakhwada 2023: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रेलवे स्टेशन पर की गई सफाई, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details