नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार को 19 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. पीड़ित युवती क्रॉसिंग रिपब्लिक के अपार्टमेंट में बतौर गार्ड काम करती थी. इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया गया था. सोमवार को युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. देर रात युवती की लाश को गाजियाबाद के हिंडन नदी पर मोक्षस्थली पर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया. जहां पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए है. युवती की मौत और गैंगरेप के मामले में अब परिवार इंसाफ मांग रहा है.
मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है. रविवार को एसीपी सलोनी अग्रवाल ने जानकारी दी थी कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्रान्तर्गत सृष्टि अपार्टमेंट मे फीमेल गार्ड के रुप मे कार्य करने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म से सम्बन्धित प्रकरण में पीडिता की मौसी की लड़की की तहरीर के आधार पर आरोपी गार्ड व दो अन्य अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पीडिता द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए अपने लिखित बयान में आरोपी का नाम लिखा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.