नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6558 पहुंच गया है, जबकि जिले में अब तक 42 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
गाजियाबाद में कोरोना के 598 नए मामले आए सामने, 1152 मरीज डिस्चार्ज, 5 की मौत - corona cases latest update third may ghaziabad
सोमवार को गाजियाबाद में 598 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6558 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 42,643 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
![गाजियाबाद में कोरोना के 598 नए मामले आए सामने, 1152 मरीज डिस्चार्ज, 5 की मौत ghaziabad corona cases latest update third may](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11628966-944-11628966-1620050963328.jpg)
पढ़ें:गाजियाबाद: दिव्यांग ने श्मशान के लिए दान दे दी डेढ़ बीघा जमीन
सोमवार को गाजियाबाद में 598 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6558 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 42,643 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 35,834 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
आज 1152 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 251 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत ही हुई है.