दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली से अधिक हुआ गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर, AQI पहुंचा 472 - गाजियाबाद एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 472 दर्ज किया गया.

ghaziabad air quality index deteriorate with 472  in severe category
गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर

By

Published : Dec 23, 2020, 6:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कहर बरपा रहा है. गाजियाबाद का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाज़ियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 472 रहा, जो 'गंभीर श्रेणी' आता है.

गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर

लोनी का AQI रहा 477

गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 477 दर्ज किया गया है. लोनी में जिला प्रशासन द्वारा लगाता प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नही मिल रही है. वसुंधरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 466 दर्ज किया गया.

विशेषज्ञों की माने तो दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. देखने को मिलता है कि नवंबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने पहरा जमाना शुरू कर देता है.

जानें AQI की श्रेणियां

एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है, तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details