नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर शरीर की जांच करने वाली पल्स एक्टिव स्टेशंस मशीन लगाई गई है. पल्स एक्टिव स्टेशंस मशीन से यात्री अपना हेल्थ चेकअप करा सकेंगे. ये सुविधा दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल, कनॉट प्लेस, स्ट्रेट एंट्री रोड स्थित रेलवे (डीआरएम) कार्यालय में शुरू की गई है.
रेलवे स्टेशन पर हेल्थ चेकअप मशीन सिर्फ 10 रुपये खर्च कर यात्री अपने पूरे शरीर की जांच करा सकेंगे. यात्री मशीन में 10 रुपये का सिक्का डालकर शरीर का तापमान, पल्स रेट, बीएमआई, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सर्कुलेशन लंबाई व वजन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. जल्द ही इस मशीन को अन्य स्टेशनों पर भी लगाया जाएगा.
मशीन के साथ कंपनी का एक कर्मचारी रहेगा मौजूद
दरसअल, दक्षिण भारत के स्टेशनों पर ये सुविधाएं पहले से दी जा रही है. इसी तर्ज पर अब उत्तर रेलवे इस सुविधा को शुरू कर रही है. इसके तहत हाई-टेक मशीनें स्टेशनों पर लगाई जा रही हैं. इस मशीन से एक छोटी सी राशि देकर जांच कराई जा सकेगी.
जानकारी के मुताबिक, मशीन के साथ कंपनी का एक कर्मचारी भी लगाया जाएगा. मशीन के सेंसर को शरीर पर रखने से जानकारी सर्वर पर जाएगी. सर्वर उसे विशेषज्ञों तक भेजेगा. 10 मिनट में विशेषज्ञ रिपोर्ट भेजेंगे. जो यात्री उतनी देर तक इंतजार नहीं कर सकते, उनके ई-मेल व व्हाट्सएप पर भी रिपोर्ट भेजने की सुविधा होगी.
NRWWO की अध्यक्ष ने की शुरुआत
डीआरएम कार्यालय में नॉर्दर्न रेलवे वूमन वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (एनआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ) ने यह मशीन हेल्थ साइन कंपनी के साथ मिलकर लगाई है. बीते सात अक्तूबर को एनआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की अध्यक्ष हरिंदर कौर ने इसकी शुरुआत की है.
रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों को मिलेगा फायदा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में यह बात निकलकर सामने आई थी कि रेलवे कर्मचारी काम के अधिक घंटे व अनियमित जीवनशैली के कारण शरीर के अनेक विकारों की चपेट में आ रहे हैं.
ऐसे में रेलवे कर्मचारियों की फिटनेस के लिए ऐसी मशीन कार्यस्थल के आसपास लगाने की योजना बनी, जिससे वे खुद अपनी जांच कर सकें और उनमें स्वस्थ रहने की सोच विकसित हो. इसके बाद योजना में यह भी जोड़ दिया गया कि रेलवे कर्मचारियों के साथ यह सुविधा यात्रियों को भी दी जाए.