नई दिल्ली: 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा यानी कि महिलाओं का दिन. इसका उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों और विश्व शांति को बढ़ावा देना है. इसकी शुरुआत सबसे पहले साल 1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में हुई थी. जिसके बाद आज पूरे विश्व भर में महिला दिवस मनाया जाता है.
'जनरेशन इक्वलिटी' थीम पर होगा सेलिब्रेशन महिलाओं को हर क्षेत्र में मिले समान अधिकारहर साल किसी ना किसी थीम पर केंद्रित कर महिला दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल 'जनरेशन इक्वालिटी' महिला दिवस की थीम रखी गई है. जिसको लेकर मनोवैज्ञानिक और करियर काउंसलर कविता यादव ने बताया कि इस साल 'जनरेशन क्वालिटी' थीम महिलाओं को समान अधिकार दिलाए जाने के लिए रखी गई है.
हर एक जनरेशन को मिले समान अधिकार
कविता यादव का कहना था कि जो हम महिलाओं को समान अधिकार दिए जाने की बात करते हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए इस बार जनरेशन एक इक्वालिटी रखी गई है. जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को भी हम महिलाओं के समान अधिकार के बारे में जानकारी दे सके और आगे तक ये संदेश पहुंचे.
हर एक क्षेत्र में महिलाएं कमा रही हैं नाम
कविता यादव का कहना था की महिलाओं को हर एक क्षेत्र में समान अधिकार मिलना चाहिए. उनका कहना था कि वो एक करियर काउंसलर हैं, और रोजाना तमाम महिलाएं या बच्चियां अपने करियर से जुड़ी समस्याओं को लेकर उनके पास आती हैं.
जिसमें उन्होंने कई बार देखा है कि कई प्रोफेशन ऐसे हैं जहां माता-पिता अपनी बेटियों को भेजने से डरते हैं, लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं है कि महिलाओं ने हर प्रोफेशन में अपना परचम लहराया है और पुरुषों से आगे जाकर नाम कमाया है.