नई दिल्ली:17वें लोकसभा चुनाव आज अंतिम दौर में पहुंच गया है. मतगणना के साथ ही ये तय हो जाएगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. मतगणना शुरू हो गई है और शुरूआती रूझानों में NDA आगे दिख रही है.
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर BJP आगे, कांग्रेस-आप को भारी नुकसान - Congress
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है . देश भर में पहली बार ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है.
![दिल्ली की सभी 7 सीटों पर BJP आगे, कांग्रेस-आप को भारी नुकसान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3357944-1024-3357944-1558579745738.jpg)
दिल्ली में 2 सीटों पर बीजेपी आगे
दिल्ली की सभी 7 सीटों के रूझान आ गए हैं और BJP सभी पर आगे चल रही है. नॉर्थ ईस्ट से मनोज तिवारी, साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी, नॉर्थ वेस्ट से हंसराज हंस, चांदनी चौक से हर्षवर्धन और ईस्ट दिल्ली से गौतम गंभीर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं गौतनबुद्ध नगर में महागठबंधन अभी पीछे चल रहा है और यहां भी बीजेपी के महेश शर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. गाजियाबाद सीट से बीजेपी के वीके सिंह 20000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Last Updated : May 23, 2019, 10:05 AM IST