दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने गीता फोगाट को पति के साथ हिरासत में लिया - सिंधु बॉर्डर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस

दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से गीता फोगाट को हिरासत में ले लिया है. वह पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर जा रही थीं. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर बवाना पुलिस थाने ले गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 4, 2023, 7:16 PM IST

दिल्ली पुलिस ने गीता फोगाट को हिरासत में लिया

नई दिल्ली:महिला कुश्ती में जाना माना नाम और पदक विजेता गीता फोगाट को बुधवार को सिंघु बॉर्डर में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद उन्हें बवाना थाने ले जाया गया. गीता फोगाट अपने पति के साथ हरियाणा से दिल्ली की तरफ आ रही थी और दिल्ली पुलिस को आशंका थी कि वह प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करने जंतर-मंतर जा रही हैं. इसी के चलते उनको हिरासत में लिया गया.

आज किसानों ने जंतर-मंतर पहुंचने का ऐलान किया था. इसी के चलते सिंधु बॉर्डर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है और लगातार पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी दौरान दोपहर करीब 4 बजे गीता फोगाट अपने पति के साथ हरियाणा से दिल्ली की तरफ आती देखी गई, जब पुलिस ने चेकिंग की तो गाड़ी में गीता फोगाट अपने पति के साथ थी और उसी समय उनको हिरासत में ले लिया.

जिस तरीके से लगातार जंतर मंतर पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन चल रहा है और इस दौरान यह प्रदर्शन कई बार झड़प में भी तब्दील हुआ. इसी को देखते हुए वहां पर अब ज्यादा से ज्यादा लोग जंतर-मंतर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस पूरा प्रयास कर रही है कि जंतर-मंतर तक किसान या फिर अन्य खिलाड़ी ना पहुंच पाए. इसी के तहत दिल्ली के बॉर्डर पर लगातार चेकिंग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Wrestlers Protest: पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का किया शुक्रिया, कहा- बृजभूषण की गिरफ्तार तक लड़ाई जारी रहेगी...

गीता फोगाट का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने पहले उन्हें जानकारी दी कि उन्हें जंतर-मंतर नहीं जाने दिया जाएगा और डिटेन करके घर छोड़ा दिया जायेगा, लेकिन पुलिस बवाना थाने ले गई. फिलहाल पुलिस अभी भी सिंघु बॉर्डर पर तैनात है.

इसे भी पढ़ें:Delhi liquor scam: ED की चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम, 2000 पन्नों का आरोप पत्र दायर

ABOUT THE AUTHOR

...view details