नई दिल्ली:महिला कुश्ती में जाना माना नाम और पदक विजेता गीता फोगाट को बुधवार को सिंघु बॉर्डर में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद उन्हें बवाना थाने ले जाया गया. गीता फोगाट अपने पति के साथ हरियाणा से दिल्ली की तरफ आ रही थी और दिल्ली पुलिस को आशंका थी कि वह प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करने जंतर-मंतर जा रही हैं. इसी के चलते उनको हिरासत में लिया गया.
आज किसानों ने जंतर-मंतर पहुंचने का ऐलान किया था. इसी के चलते सिंधु बॉर्डर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है और लगातार पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी दौरान दोपहर करीब 4 बजे गीता फोगाट अपने पति के साथ हरियाणा से दिल्ली की तरफ आती देखी गई, जब पुलिस ने चेकिंग की तो गाड़ी में गीता फोगाट अपने पति के साथ थी और उसी समय उनको हिरासत में ले लिया.
जिस तरीके से लगातार जंतर मंतर पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन चल रहा है और इस दौरान यह प्रदर्शन कई बार झड़प में भी तब्दील हुआ. इसी को देखते हुए वहां पर अब ज्यादा से ज्यादा लोग जंतर-मंतर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस पूरा प्रयास कर रही है कि जंतर-मंतर तक किसान या फिर अन्य खिलाड़ी ना पहुंच पाए. इसी के तहत दिल्ली के बॉर्डर पर लगातार चेकिंग की जा रही है.