दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जीबी पंत इंजीनियरिंग के छात्रों की भूख हड़ताल खत्म, अब बैठे सद्बुद्धि उपवास पर

जीबी पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है. भूख हड़ताल पर बैठे एक छात्र की तबीयत बिगड़ने के बाद ये फैसला लिया गया. हालांकि हर रोज दो छात्र सद्बुद्धि उपवास पर बैठेंगे.

GB Pant engineering student hunger strike ends
जीबी पंत इंजीनियरिंग के छात्रों की भूख हड़ताल खत्म

By

Published : Nov 7, 2020, 12:25 AM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के खिलाफ को जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन बंद करने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन जारी है. वहीं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के खराब हो रहे स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए एबीवीपी के प्रतिनिधियों ने उनकी भूख हड़ताल खत्म कराई. इस दौरान यह फैसला हुआ कि प्रत्येक दिन दो छात्र 24 घंटे का सद्बुद्धि उपवास करेंगे और प्रदर्शन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा.

जीबी पंत इंजीनियरिंग के छात्रों की भूख हड़ताल खत्म
शिक्षा को लेकर दिल्ली सरकार लगातार झूठ बोल रही है

वहीं एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार का रवैया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और अलोकतांत्रिक है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षा को लेकर लगातार झूठ बोल रही है. साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है लेकिन एबीवीपी उसे कामयाब नहीं होने देगी.

सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ने को मजबूर हैं छात्र

इस प्रदर्शन को लेकर एबीवीपी दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी और बढ़ते प्रदूषण के बीच छात्रों को सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया लगातार शिक्षा को लेकर झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह जीबी पंत छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिले हैं यह बात पूरी तरह से गलत है.



एक छात्र और एबीवीपी सह - मंत्री बैठे सद्बुद्धि उपवास पर

वहीं जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सतीश और एबीवीपी दिल्ली प्रदेश महामंत्री अनुराग गौतम अब सद्बुद्धि उपवास पर बैठे हैं. बता दें कि प्रतिदिन 2 छात्र 24 घंटे के लिए सद्बुद्धि उपवास पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details