दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जीबी पंत कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन जारी, एक छात्र की तबीयत बिगड़ी

एडमिशन को लेकर दिशा-निर्देश नहीं जारी होने पर जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार चौथे दिन जारी है. छात्र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

gb pant college students protest continues at outside arvind kejriwal's house
जीबी पंत कॉलेज छात्र प्रदर्शन

By

Published : Nov 5, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार चौथे दिन जारी है. वहीं भूख हड़ताल पर बैठे पांच छात्रों में से दो छात्र की तबीयत खराब हो गई है, जिसमें से एक छात्र को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जीबी पंत कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन जारी

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है, यह प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि इस वर्ष जीबी पंत कॉलेज में एडमिशन को लेकर अभी तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुआ है. इसी को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


एक छात्र की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

इस प्रदर्शन को लेकर एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि कुछ ही दूरी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास है, लेकिन वह प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने की आवश्यकता नहीं समझ रहे हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से पांच जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

उन्होंने बताया कि दो छात्र की आज तबीयत बिगड़ गई है, जिसमें से एक छात्र को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शनकारी छात्रों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही कहा कि प्रदर्शन स्थल पर साफ-सफाई और सरकार द्वारा कोरोना के लेकर जारी किए गए नियमों का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details