नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान समय में शून्य होने के बाद जिले को संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया है. वहीं पिछले दिनों चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़े हुए मामले ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, जिसके कारण कोरोना टीकाकरण अभियान में एक बार फिर से तेजी आई है. इन दिनों जिला अस्पताल सहित 14 केंद्रों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन कर लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के 14 केंद्रों पर लग रही प्रिकॉशन डोज:गौतमबुद्ध नगर की जनता को कोरोना की पहली, दूसरी और प्रिकॉशन डोज लगवाई जा रही है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बादलपुर सीएचसी, भंगेल, सीएचसी, बिसरख पीएचसी, बिसरख शहरी पीएचसी, दादरी सीएचसी, दनकौर पीएचसी, दनकौर सीएचसी, जिला चिकित्सालय, जिम्स, जेवर पीएचसी, मामूरा पीएचसी, रबुपुरा पीएचसी, सूरजपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लग रही है.
जिले में 46 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है कोरोना की डोज:गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 46,32,304 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. इनमें 23,37,535 को पहली, 18,77,126 को दूसरी व 4,17,643 को प्रिकॉशन डोज लगाई गई है.