नई दिल्ली: 27 दिसंबर को मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती थी. ग़ालिब की जयंती पर देश के दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज़ में उन्हें याद किया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनको लेकर जब ट्वीट किया तो बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने उस पर मजेदार जवाब दिया.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनका एक शे'र ट्वीट करते हुए लिखा,
'लिखते तो हम भी हैं मगर वो बात नही है,
अल्फ़ाज़ में वो दर्द, वो जज़्बात नही है.
इंग्लिश में सोच उर्दू में लिखता 'थरूर' है.
ग़ालिब बता अब इसमें मेरा क्या कसूर है.'
शशि थरूर के इस ट्वीट को बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम ने रिट्वीट किया. उन्होंने लिखा,
'हैं और भी दुनिया में सुखनवर बहुत अच्छे,
कहते हैं कि 'थरूर' का है
अन्दाज़ - ए - बयाँ और !!'