नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में जामिया इलाके में हुई हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में हुई हिंसा के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी जहां इस हिंसा के पीछे भारतीय जनता पार्टी और पुलिस को जिम्मेदार बता रही है तो वही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और उसके विधायक को इसके लिए जिम्मेदार बताया है.
गौतम गंभीर ने किया ट्वीट
इसी को लेकर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नसीहत देते हुए कहा कि 'एक उप मुख्यमंत्री को संवैधानिक पद पर बैठकर झूठ फैलाने से बचना चाहिए यह स्वार्थ और फरेब की बुनियाद पर बनी सरकार आज दिल्ली को जला रही है अपने स्वार्थ के लिए इस स्तर की राजनीति करना अपराध है.'