दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया को गौतम गंभीर की नसीहत! कहा- झूठ फैलाने से बचना चाहिए - दिल्ली पुलिस

जामिया हिंसा पर गौतम गंभीर ने टवीट कर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दी नसीहत देते हुए कहा कि डिप्टी सीएम को संवैधानिक पद पर बैठकर झूठ फैलाने से बचना चाहिए.

Gautam Gambhir referred to Deputy Chief Minister Manish Sisodia tweet
गौतम गंभीर ने दी नसीहत

By

Published : Dec 16, 2019, 9:17 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में जामिया इलाके में हुई हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में हुई हिंसा के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी जहां इस हिंसा के पीछे भारतीय जनता पार्टी और पुलिस को जिम्मेदार बता रही है तो वही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और उसके विधायक को इसके लिए जिम्मेदार बताया है.

गौतम गंभीर ने किया ट्वीट
इसी को लेकर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नसीहत देते हुए कहा कि 'एक उप मुख्यमंत्री को संवैधानिक पद पर बैठकर झूठ फैलाने से बचना चाहिए यह स्वार्थ और फरेब की बुनियाद पर बनी सरकार आज दिल्ली को जला रही है अपने स्वार्थ के लिए इस स्तर की राजनीति करना अपराध है.'

मनीष सिसोदिया ने लगाया था बीजेपी पर आरोप
आपको बता दें कि रविवार शाम हुई हिंसा के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुछ फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ये फोटो देखी, देखिए कौन लगा रहा है बसों और कारों में आग. यह फोटो सबसे बड़ा सबूत है बीजेपी की घटिया राजनीति का इसका कुछ जवाब देंगे बीजेपी के नेता.

मनीष सिसोदिया के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने एक वीडियो भी ट्ववीट किया है. जिसमें पुलिस अधिकारी यह बता रहे हैं कि पुलिसकर्मी बस में आग नहीं लगा रहे थे बल्कि पानी से आग बुझा रहें थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details