नई दिल्ली :शैक्षणिक संस्थान कोरोना की वजह से बंद हैं. छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध गार्गी कॉलेज ने ऑनलाइन पढ़ाई के बाद स्टूडेंट काउंसिल का चुनाव भी ऑनलाइन आयोजित किया है. स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव ( Student Council Election) में क्लास रिप्रेजेंटेटिव (Class Representative) ने वोट किया. बता दें कि गार्गी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (Delhi University Students Union) से एफिलेटेड नहीं है.
क्लास रिप्रजेंटेटिव ने चुने स्टूडेंट काउंसिल के पदाधिकारी
चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने गार्गी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रोमिला (Principal Dr Promila) से बात की. उन्होंने बताया कि कॉलेज में करीब 4,500 छात्र हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए सभी छात्रों को कॉलेज में बुलाना और चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण लग रहा था. इसके बाद स्टूडेंट काउंसिल चुनाव को लेकर कॉलेज स्टाफ काउंसिल से चर्चा की. इसमें फैसला हुआ कि क्लास रिप्रजेंटेटिव के माध्यम से स्टूडेंट काउंसिल का चुनाव किया जाएगा.
स्टूडेंट काउंसिल का चुनाव
ये भी पढ़ें-DU सरकार की तरफ से 100 फीसदी वित्त पोषित कॉलेजों में शुरू हुई फंड की समस्या
केवल 6 सीट पर ही हुआ चुनाव
डॉ. प्रोमिला ने बताया कि स्टूडेंट काउंसिल में 15 सीट होती हैं, लेकिन फिलहाल की स्थिति को देखते हुए, इसमें भी कटौती की गई और छह सीट पर ही चुनाव कराए गए. इसमें प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, कोषाध्यक्ष, प्रॉक्टर, कल्चरल सेक्रेट्री और जनरल सेक्रेटरी की सीट शामिल है. प्रत्येक सीट के लिए चार उम्मीदवार निर्धारित किए गए. सबसे ज्यादा प्रेसिडेंट और प्रॉक्टर के लिए आवेदन प्राप्त हुए. इन सीट पर उम्मीदवारों का नाम मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया.
गूगल फॉर्म के जरिए हुआ चुनाव
डॉ. प्रमिला ने बताया कि गूगल फॉर्म के जरिए स्टूडेंट काउंसिल का चुनाव आयोजित किया गया. चुनाव के लिए फॉर्म सुबह 9:30 बजे जारी कर दिया गया. इसमें यह शर्त रखी गई थी कि एक स्टूडेंट रिप्रजेंटेटिव एक ही वोट करेगा. वह अगर एक वोट से ज्यादा करता है, तो उसका वोट अमान्य हो जाएगा. स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव में 90 फ़ीसदी छात्रों ने वोट किया और देर शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिया गया.
स्टूडेंट काउंसिल चुनाव के विजेता
ऑनलाइन स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव में अध्यक्ष सौंदर्य रस्तोगी, वाइस प्रेसिडेंट तन्वी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ट्रीशी मित्तल, प्रॉक्टर वैभवी पंत, कल्चरल सेक्रेट्री दिया दीपक और जनरल सेक्रेटरी के पद पर तानिया ने जीत दर्ज की.