दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आगरा नहर मार्ग पर फेंका जा रहा कूड़ा, अधिकारी अंजान - कालिंदीकुंज

कालिंदीकुंज-मीठापुर से उठाए जाने वाले कूड़े के निष्पादन के लिए जगह न होने के कारण आगरा नहर पर फेंका जा रहा है. जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, वहीं वहीं अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी अंजान बने हैं.

garbage thrown on the delhi agra canal route
आगरा नहर कूड़ा

By

Published : Jun 17, 2020, 10:32 AM IST

नई दिल्लीः आगरा नहर मार्ग पर फेंका जा रहा कूड़ा राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लोगों का आरोप है कि यहां खुलेआम कूड़े फेंके जा रहे हैं. इससे निकल रही बदबू सुबह की ठंडी व स्वच्छ हवा को दूषित कर रही है. इससे सुबह की सैर में परेशानी होती है. राहगीरों के अनुसार यहां स्थानीय लोंगों के साथ नगर निगम के द्वारा भी खुले में कूड़े फेंके जा रहे हैं.

कूड़े ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

नहीं दे रहा कोई धयान

लोगों का आरोप है कि आगरा नहर मार्ग पर कालिंदीकुंज से मीठापुर तक खुलेआम कूड़े फेंके जा रहे हैं. इसमें स्थानीय लोगों संग नगर निगम भी शामिल हैं. निगम के द्वारा भी खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है. वहीं अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी अंजान बने हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

आगरा नहर रूट दिल्ली-नोएडा-फरीदाबाद को जोड़ने वाला अहम मार्ग है. यहां से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है. साथ ही इस मार्ग पर सुबह के समय आस-पास के लोग दौड़ने व घूमने भी आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details