दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोगी की मौत का बदला ले रहा गैंग, पुलिस दोनों गैंग पर कस रही शिकंजा

गोगी की मौत के बाद दिल्ली में गैंगवार थमने की संभावना पर पानी फिरता नजर आ रहा है. उसकी मौत का बदला लेने के लिए गैंग के सदस्य अब विरोधी गैंग के बदमाशों की हत्या करने लगे हैं. आने वाले दिनों में इस गैंगवार को रोकना पुलिस वे लिए बड़ी चुनौती होगा.

gogi tillu gang war in delhi
gogi tillu gang war in delhi

By

Published : Mar 26, 2022, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:गोगी की मौत के बाद दिल्ली में गैंगवार थमने की संभावना पर पानी फिरता नजर आ रहा है. उसकी मौत का बदला लेने के लिए गैंग के सदस्य अब विरोधी गैंग के बदमाशों की हत्या करने लगे हैं. गोगी के जन्मदिन 27 जनवरी पर उन्होंने नरेला में नीरज बवाना के करीबी प्रमोद की हत्या कर दी थी. इसके बाद बीते 23 मार्च की रात उन्होंने टिल्लू गैंग के सदस्य शेखर राणा की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. आने वाले दिनों में इस गैंगवार को रोकना पुलिस वे लिए बड़ी चुनौती होगा.

जानकारी के अनुसार 2010-11 से सुनील उर्फ टिल्लू एवं जितेंद्र उर्फ गोगी के बीच रंजिश चल रही थी. इस रंजिश में अभी तक 2 दर्जन से ज्यादा हत्याएं दोनों तरफ से की जा चुकी है. बीते 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं हमलावरों को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया था. पुलिस को लगा कि गोगी की मौत से यह एक दशक पुरानी गैंगवार खत्म हो जाएगी. लेकिन गोगी का गैंग उसकी मौत का बदला लेना शुरू कर चुका है. उन्होंने इसकी शुरुआत गोगी के जन्मदिन 27 जनवरी पर की थी. इस दिन उन्होंने नीरज बवाना के करीबी प्रमोद की ताबड़तोड़ गोली मारकर नरेला में हत्या कर दी थी.

गोगी की मौत का बदला ले रहा गैंग

इस हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया था. हत्या करने वाले बदमाश पकड़े गए. लेकिन दोनों गैंग के बीच चल रही रंजिश अभी भी जारी है. बीते 23 मार्च की रात गोगी गैंग के बदमाशों ने रोहिणी इलाके में टिल्लू के करीबी शेखर राणा की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस का मानना है कि गोगी गैंग ही इस हत्याकांड के पीछे है. इस वजह से पुलिस ज्यादा अलर्ट होकर गैंगवार को रोकने की कोशिश कर रही है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी इन गैंग के सदस्यों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही गैंग से जुड़े बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए भी विभिन्न टीम लगाई गई हैं. पुलिस प्रयास कर रही है कि राजधानी में इस तरह के गैंगवार को रोका जा सके.

गोगी की मौत का बदला ले रहा गैंग

पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख गैंगस्टर मुख्य रूप से 2 टीमों में बंटे हुए हैं. एक टीम जितेंद्र गोगी की है जिसमें उसके शूटरों के अलावा गैंग को लीड कर रहा दीपक बॉक्सर एवं रोहित उर्फ मोई है. उनके साथ लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, अशोक प्रधान, गोल्डी बरार, हाशिम बाबा, संपत नेहरा आदि गैंग शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ टिल्लू का गैंग है जिसके साथ नीरज बवाना, नवीन बाली, नासिर, सुनील राठी आदि गैंग जुड़े हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि इनमें से अधिकांश बदमाश दिल्ली की अलग-अलग जेलों में बंद है. लेकिन अपने शूटरों की मदद से वह विरोधी गैंग पर हमला कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details