दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में युवक की चाकू से गोदकर हत्या - बदमाशों ने दो युवकों को मारा चाकू

दिल्ली के भारत नगर इलाके में बदमाशों ने दो युवकों को चाकू मार दिया. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

MURDER
हत्या

By

Published : Aug 3, 2021, 9:13 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के भारतनगर इलाके में बदमाशों ने दो लोगों को चाकू मार दिया. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं भारतनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया कर मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, दिल्ली के भारतनगर इलाके में आपसी रंजिश में बदमाशों ने दो युवकों को चाकू मार दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई और एक अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. आपसी रंजिश की वजह से गुड्डू नाम के व्यक्ति की बदमाशों ने सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी और दूसरे व्यक्ति नाजिम को चाकू से कई वार कर घायल कर दिया. नाजिम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है जहां उसकी हालत नाजुक है.

बदमाशों ने दो युवकों को मारा चाकू, एक की मौत.

ये भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में कबूतर गैंग के सदस्य को लगी गोली, साथी फरार

वहीं, गुड्डू के घर वालों का कहना है कि गुड्डू नाजिम के साथ जा रहा था रास्ते में रोककर गुड्डू की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने नाजिम की हत्या के इरादे से पहले से ही रेकी की थी और उसे जान से मारने का पूरा प्लान था. नाजिम के साथ गुड्डू भी नीमड़ी कॉलोनी इलाके से जा रहा था, जहां पर कई बदमाशों ने नाजिम को रोक कर चाकुओं से हमला कर दिया. नाजिम को बचाने के लिए जैसे ही गुड्डू बीच में आया बदमाशों ने गुड्डू के छाती पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

बता दें कि, गुड्डू और नाजिम दोनों ही वजीरपुर जेजे कॉलोनी इलाके के रहने वाले हैं. फिलहाल भारतनगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details