नई दिल्लीः स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लाख रुपये के इनामी बदमाश संदीप उर्फ ढिल्लू ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया है कि वह टिल्लू गैंग को मजबूत करने के लिए जेल से फरार हुआ था. पहले उसने 10 से ज्यादा बार पैरोल या फरलो लेने की कोशिश की.
हर बार जब इसे रिजेक्ट किया गया, तो उसने जेल से फरार होने की साजिश रची थी. जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी से हाल ही में स्पेशल सेल ने संदीप उर्फ ढिल्लू को गिरफ्तार किया. फरवरी 2018 में वह मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से पुलिस हिरासत से फरार हुआ था.
'टिल्लू तजपुरिया का है खास दोस्त'
आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह टिल्लू तजपुरिया का खास दोस्त है, जिसकी रंजिश जितेंद्र गोगी से चल रही है. पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद जितेंद्र गोगी लगातार उनके साथियों की हत्या कर रहा था. इसलिए उसका जेल से बाहर निकलना जरूरी हो गया था. उसने पहले पैरोल और फरलो के जरिए बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन जब इसे बार-बार रिजेक्ट किया गया, तो उसने भागने की साजिश रची.
'पहली बारी में नहीं आए थे साथी'
आरोपी संदीप ने बताया कि उसने पहले 9 फरवरी को भागने की साजिश रची थी. वह 9 फरवरी को अस्पताल पहुंचा लेकिन उसे भगाने वाले साथी वहां आए ही नहीं. उस दिन ज्यादा नशा में होने की वजह से वह अस्पताल नहीं पहुंचे. इसके बाद वह जब 19 फरवरी को अस्पताल पहुंचा, तो वहां से उसे साथियों ने मुक्त करवा लिया.