नई दिल्ली:गर्मी शुरू होने से पहले एक कंपनी ने ट्रक में भरकर एसी झज्जर के लिए रवाना किया. लेकिन चालक की मिलीभगत से बदमाशों ने ट्रक में भरे एसी लूट लिए. इस मामले में लगभग दो महीने बाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 43 एसी बरामद कर लिए गए हैं. इसकी जानकारी देहरादून पुलिस को दे दी गई है, जहां घटना को लेकर FIR हुई थी. आरोपी तिलक लोहिया 2014 में लाजपत नगर इलाके में हुई आठ करोड़ रुपये की लूट के मामले में शक्ति नायडू के साथ शामिल था.
डीसीपी दीपक यादव के अनुसार 31 जनवरी 2022 को देहरादून से 120 एसी लेकर एक ट्रक झज्जर के लिए निकला था. ट्रक चालक मोहम्मद इजार ने इस ट्रक में लगे हुए एसी निकाल लिए और ट्रक को अलीगढ़ के टप्पल में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया. बीते 4 फरवरी को इसे लेकर देहरादून के पटेल नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. हाल ही में क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपी के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर दिलीप कुमार की टीम ने छापा मारकर तिलक लोहिया और संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में दोनों ने इस वारदात में शामिल होने की बात कबूल की. इनकी निशानदेही पर 43 स्प्लिट एसी बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि आजमगढ़ निवासी रामजीत इस तरह के ट्रक को निशाना बनाता है. वह दोनों उसके गैंग में काम करते हैं. उन्होंने बड़ी संख्या में ट्रक ड्राइवरों के साथ अच्छी दोस्ती कर रखी है. उनके साथ मिलकर वह इस सामान को लूटते हैं. इसके लिए वह ड्राइवर को अच्छा खासा हिस्सा देते हैं. लूटे गए सामान को वह कम कीमत पर बाजार में बेच देते हैं.