नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर 39 पुलिस ने नोएडा एनसीआर में लोगों को अपने जाल में फंसा कर मदद मांगने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने नकली नोटों की दो गड्डी बरामद की है. इन्होंने अब तक एनसीआर क्षेत्र में 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देना की बात को स्वीकार किया है.
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मंगलवार को मनीष, अशरफ, तनवीर तथा नसीम नामक चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 500-500 रुपए की दो नोटों की नकली गड्डियां, दो मोबाइल फोन और 27,500 रुपए नगद बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वह लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न मेट्रो स्टेशन और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाते हैं, तथा खुद को गरीब और मजबूर बनकर लोगों से बिहार या अन्य जगह जाने के लिए मदद मांगते हैं.