दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ढोल-नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा का स्वागत, गूंज रहे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे - बप्पा का स्वागत

सोमवार से देश भर में गणेश चतुर्थी के उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. और श्रद्धालु बप्पा की प्रतिमाएं घर ले जा रहे हैं. नई दिल्ली में भी श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को घर ले जाने के लिए पहुंचे.

गणपति बप्पा का स्वागत ETV BHARAT

By

Published : Sep 2, 2019, 6:33 PM IST

नई दिल्ली: पूरे देश में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है और श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों के साथ अपने घरों में बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर रहे है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में गणेश भगवान की प्रतिमाएं सुंदर-सुंदर आकृतियों में मिल रही है.
ऐसा ही कुछ नजारा नई दिल्ली में भी देखने को मिला. जहां पर श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को घर ले जाने के लिए पहुंचे.

10 दिनों तक गूंजेगा बप्पा का जयकारा

बप्पा के घर आने से आती है सुख-समृद्धि
इस दौरान जब ईटीवी भारत की टीम ने पंचकुइयां रोड पर बप्पा को घर ले जाने के लिए आए श्रद्धालु नवीन से बात की तो उनका कहना था कि वह हर साल बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं और यह उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं.

रंग-बिरंगे गणपति मोह रहे सबका मन
उनके घर में बच्चे-बुजुर्ग सभी इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित होते हैं. उनके अलावा अन्य श्रद्धालुओं का कहना था कि जब बप्पा घर आते हैं तो घर में सुख-समृद्धि आती है और अच्छा माहौल होता है.10 दिनों के इस त्यौहार में सभी हर्षोल्लास के साथ इसे मनाते हैं.
देखने को मिलेंगी बप्पा की भव्य प्रतिमाएं

महीनों पहले शुरू हो जाती है तैयारियां
आपको बता दें कि सोमवार से देश भर में गणेश चतुर्थी के उत्सव की शुरुआत हो चुकी है और श्रद्धालु बप्पा की प्रतिमाएं घर ले जा रहे हैं. यह त्यौहार पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. जिसके लिए 10 दिनों तक बप्पा की पूजा अर्चना की जाती है और 10 दिन बाद उन प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया जाता है.
इसके लिए त्यौहार की कई महीनों पहले से ही मूर्तियां बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है. मूर्तिकार कई महीनों पहले ही बप्पा की मूर्तियां बनाना शुरु कर देते हैं और बाजारों में अलग-अलग सुंदर-सुंदर रंगों की प्रतिमाएं नजर आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details