नई दिल्ली:सिंतंबर में होने जा रहेजी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशी नेताओं के पहुंचने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट की तैयारियां पूरी कर ली हैं. सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम आठ से 10 सितंबर के बीच होंगे. इस दौरान विदेशी मेहमानों को आने-जाने में किसी समस्या से बचाने और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय 4 दिन के लिए बंद रह सकते हैं. इस दौरान छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जा सकती है.
8 से 11 सितंबर तक रह सकती है छुट्टीःआयोजन के मद्देनजर स्कूलों और कॉलेजों को बंद या ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए कहा जा सकता है. वहीं, दफ्तरों को 8 से 11 सितंबर के बीच छुट्टी या वर्क फ्रॉम होम के लिए बोला जा सकता है. शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान में आयोजित होगा. इस कारण सुरक्षा के मद्देनजर कुछ इलाकों में वाहनों की आवाजाही बंद हो सकती है और लोगों को 4 दिनों के लिए केवल जरूरी यात्रा और गतिविधियों की अनुमति दिए जाने की संभावना है.
हजारों लोग होंगे शामिलःशिखर सम्मेलन में सदस्यों के ग्रुप में हजारों लोग शामिल होंगे. इसको देखते हुए शहर में उनके लिए ट्रैफिक-फ्री यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाने की तैयारी कर रही है. प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एनसीआर के अपने होटलों से प्रगति मैदान इंटरनेशनल प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक भी जाएंगे जहां सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्रैफिक बंद रहेगा. सूत्रों के मुताबिक, इससे रेगुलर ट्रैफिक बाधित होगा और लंबा रास्ता लेना पड़ेगा. शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग, कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो और फ्रांसी के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ सहित कई राष्ट्राध्यक्ष और राजनयिक भाग लेंगे.