नई दिल्ली:दिल्ली के राजेंद्र नगर में प्राचीन और प्रसिद्ध हनुमान मंदिर को तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है. इसके विरोध में काफी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए हैं. मंदिर के अंदर दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने धरना दिया है, इसी बीच दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं
मंदिर के बाहर दोनों ही पार्टियों के समर्थक मौजूद है और एक-दूसरे पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा जा रहा है कि एलजी के आदेश पर यह सब हो रहा है. डीडीए द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है. कार्यकर्ता यही पर बैठे रहेंगे. यहां से हटने वाले नहीं है. भाजपा के लोग कितनी भी कोशिश कर ले, हम मंदिर नहीं तोड़ देंगे.