नई दिल्ली: अभी तक महिलाओं के लिए बनायी गई गुलाबी शौचालयों में ही सैनिटरी पैड की सुविधा थी, लेकिन अब अन्य सार्वजनिक शौचालयों में भी इसका विस्तार होगा. बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रैंकिंग में सुधार और ओ.डी.एफ. प्रमाण-पत्र प्राप्ति के मद्देनजर, निगम के इस जोन में सी.एस.आर. ऐक्टिविटी के तहत सार्वजनिक शौचालयों में सेनिट्री नैपकिन वैंडिंग मशीन, नैपकिन इंसीनरेटर और हैंड ड्रायर लगाए जाएंगे.
यहां सिनर्जी स्टील लिमिटिड द्वारा 6 लाख रुपये के अलावा 15 सेनिट्री नैपकिन वैंडिंग मशीन, 10 नैपकिन इंसीनरेटर मशीन, 20 हैंड ड्रायर व 300 रबड़ मैट भी उपलब्ध कराए गए हैं. सेंचुरी प्लाइबोर्ड लिमिटिड द्वारा भी जोन के सार्वजनिक शौचालयों के लिए 20 सैनिट्री नैपकिन वैंडिंग मशीन, 10 नैपकिन इंसीनरेटर मशीन और 28 हैंड ड्रायर दिये गए हैं.