दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा ऐलान, बाला साहिब अस्पताल 4-5 महीनों में बनकर तैयार होगा - automatic kitchen gurdwara bangla sahib delhi

गुरुद्वारा बाला साहिब में भी देश के आधुनिक अस्पताल का काम पूरा हो जाएगा. शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुद्वारा बाला साहिब अस्पताल के निर्माण को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

Fully automatic kitchen inaugurated at Gurudwara Bangla Sahib in Delhi
मनजिंदर सिंह सिरसा

By

Published : Jan 31, 2021, 6:00 PM IST

नई दिल्ली:शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुद्वारा बाला साहिब अस्पताल के निर्माण को लेकर बड़ा ऐलान किया है. गुरुद्वारा बंगला साहिब में फुल ऑटोमेटिक किचन का उद्घाटन किए जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही गुरुद्वारा बाला साहिब में भी देश के आधुनिक अस्पताल का काम पूरा हो जाएगा, जो कि पिछले कई सालों से रुका हुआ है. कई लोग इसको लेकर बड़े-बड़े वादे कर चुके हैं लेकिन किसी ने उन्हें पूरा नहीं किया.

मनजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा ऐलान


पिछले करीब 10 सालों से लटका हुआ है निर्माण कार्य


सिरसा ने कहा कि जल्द ही दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की तरफ से गुरुद्वारा बाला साहिब अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होगा. इस अस्पताल में देश का सबसे बड़ा डायलिसिस सेंटर बनाया जाएगा.

बता दें कि गुरुद्वारा बाला साहिब के पास बालासाहेब अस्पताल का निर्माण कार्य पिछले करीब 10 साल से अधर में लटका हुआ है और बालासाहेब अस्पताल की इमारत खंडहर का रूप ले चुकी है. इसको लेकर शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि अकाली दल दिल्ली में आपस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहता है.


फिर गरमाया बाला साहेब अस्पताल निर्माण का मुद्दा


जल्द ही दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है. एक बार फिर से बाला साहिब अस्पताल के निर्माण कार्य का मुद्दा भी सामने आने लगा है. जहां विपक्ष शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इसके लिए सत्ता पक्ष को जिम्मेदार ठहरा रहा है.

ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड हिंसा: गुजरात से आई एफएसएल की टीम ने जुटाए साक्ष्य

लगातार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अस्पताल के निर्माण कार्य में घोटाले की बात कहता रहा है. वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से यह बड़ा बयान अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर दिया गया है. जिसमें मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि आने वाले कुछ महीनों में अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होगा और देश का सबसे बड़ा डायलिसिस सेंटर बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details