नई दिल्लीः कंझावला हिट एंड रन मामले में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की रिपोर्ट में नई जानकारी सामने आई है. दरअसल, कार सवार चारों आरोपियों के ब्लड सैंपल की जांच में खुलासा हुआ कि सभी आरोपी हादसे के दिन नशे में थे. चारों आरोपियों ने शराब का सेवन किया था. एफएसएल ने यह रिपोर्ट शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने पुलिस को क्राइम सीन की भी रिपोर्ट सौंपी है. इससे स्पष्ट हो सकेगा कि घटना का क्रम क्या रहा.
कार में सिर्फ चार लोग सवार थेः पुलिस के मुताबिक, घटना की रात बलेनो में केवल चार युवक ही सवार थे. कार चलाने की जिम्मेदारी लेनेवाला दीपक खन्ना हादसे के समय कार में नहीं था. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए यह जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी, क्योंकि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है. पुलिस का कहना है कि दीपक इस मामले में गिरफ्तार है, इसलिए इससे केस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. केस में आपराधिक साजिश रचने की धारा पहले से लगी हुई है.
11 पुलिसकर्मी किए गए निलंबितः गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना वाली रात तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. रोहिणी जिले के जिन 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. उनमें दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं. घटना के दिन इनमें से छह पीसीआर ड्यूटी पर थे और पांच पीकेट पर थे. इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है.
क्या है मामलाःबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में नए साल के जश्न के बीच 23 साल की अंजलि की दर्दनाक हो गई थी. आरोप है कि स्कूटी सवार अंजलि को एक कार ने पहले टक्कर मारी, फिर उसे 13 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में कार सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बाद में दो और आरोपियों का नाम सामने आया. वहीं, अंजलि की सहेली निधि का भी नाम सामने आया था. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है. बता दें, घटना के बाद पकड़े गए सात लोगों को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. इसमें से एक को कोर्ट ने जमानत दे दी है.