दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केसः FSL को कार में नहीं मिले खून के धब्बे, गृह मंत्री अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट - अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने बलेनो गाड़ी की जांच के दौरान युवती के खून का नमूना नहीं पाया है. वहीं दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. (FSL did not find blood stains in car in Kanjhawala case). वहीं, देर शाम गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 8:54 PM IST

कंझावला केस पर दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्लीःफॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने बलेनो गाड़ी की जांच के दौरान युवती के खून का नमूना नहीं पाया है. कार के अंदर युवती के बाल भी नहीं मिले. एफएसएल की टीम को कार के नीचे टायरों के पास खून के निशान मिले. वहीं, दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. क्राइम सीक्वेंस की जांच और अन्य सबूतों को इकट्ठा करने के लिए पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड मांगी थी (FSL did not find blood stains in car in Kanjhawala case). वहीं, अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को जांच का जिम्माःगृह मंत्रालय ने देर शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह को जांच का जिम्मा सौंप दिया है. वह इस पूरे मामले की जांच करेंगी और इस संबंध में गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी.

इससे पहले दोपहर में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर सागरप्रीत हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और बताया था कि कल (1 जनवरी) सुबह युवती की लाश मिली, जो दुखद है. अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है और पांचों आरोपी की रिमांड मिली है. उन्होंने कहा कि अभियुक्तों को तीन दिन के रिमांड में लिया गया है. पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्जशीट दाखिल करेगी. सारे सबूत इकट्ठा करके अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि लड़की को 10 से 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा गया. इस दौरान किसी मोड़ पर शव छिटक कर गिर गया. अभी तक की पूछताछ में आरोपियों ने जो बयान दिया है, उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. ऐसे में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत कई अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही जांच की दिशा तय होगी.

कानूनी टीम की मदद ले रही है दिल्ली पुलिसः सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में फॉरेंसिक टीम और कानूनी एक्सपर्ट की भी सहायता ली जा रही है. हुड्डा ने ये भी कहा कि फिजिकल, ओरल, सीसीटीवी और सभी एविडेन्स के आधार पर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. अभी इस मामले में 279, 304, 304A, 120b के आधार पर एफआईआर हुई है. पोस्टमार्टम के बाद अगर कुछ और चीजे सामने आएंगी, तब आगे की कानूनी कार्रवाई होगी.

स्पेशल सीपी ने कहा कि सबूतों के हिसाब से टाइमलाइन बनाई जाएगी. अभी ये पक्का नहीं कहा जा सकता कि वो लोग कहां से आ रहे थे. इनके बयानों को सच नहीं मान सकते. इसके अलावा जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बता सकते हैं. बताया जा रहा है कि दीपक खन्ना गाड़ी ड्राइव कर रहा था.

नहीं लगाई गई है दुष्कर्म की धाराःदिल्ली पुलिस ने अलग-अलग मीडिया रिपोर्टों में मामले में दुष्कर्म की धारा जोड़े जाने की खबर को खारिज करते हुए कहा अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य मेडिकल जांच के बाद ही पुलिस किसी कार्यवाही पर आगे बढ़ेगी. अभी तक इस मामले में दुष्कर्म की धारा नहीं जोड़ी गई है.

पांचों आरोपियों की पहचानः 26 साल का दीपक खन्ना पेशे से ग्रामीण सेवा का ड्राइवर है. दूसरा आरोपी अमित खन्ना (25 साल) एसबीआई कार्ड कंपनी में उत्तम नगर में काम करता है. तीसरा आरोपी कृष्णा( 27 साल) स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करता है. चौथा आरोपी मिथुन (26 साल) मिथुन नारायणा में हेयर ड्रेसर सैलून में काम करता है और पांचवा आरोपी मनोज मित्तल (27 साल) दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के पी ब्लॉक में राशन डीलर है और राशन की दुकान चलाता है. इसे भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details