दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fruits and Vegetables Price in Delhi: फल सब्जियों के दामों में आया उछाल, तुरई-भिंडी 100, अनार-सेब 140 के पार - फल सब्जियों के दामों में इजाफा

गर्मी का मौसम आते ही फल सब्जियों के दामों में इजाफा होने लगा है. इसी क्रम में जहां भिंडी और तुरई जैसी सब्जियां 100 रुपये प्रति किलो के पार चली गई हैं, वहीं फलों में सेब और अनार भी महंगे हो गए हैं.

दिल्ली एनसीआर की मंडियों में सब्जियों के दाम
दिल्ली एनसीआर की मंडियों में सब्जियों के दाम

By

Published : Mar 27, 2023, 10:12 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में फल और सब्जियों के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं. दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की शुरूआत होते ही सब्जियों और फलों के दामों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इनमें अधिकतर सब्जियों के दाम 50 रुपये के पार पहुंच गए हैं, जबकि कई सब्जियों के दाम तो 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जिसमें भिंडी, तुरई और करेला शामिल है. वहीं हफ्ते भर पहले 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रही मटर, अब 60 रुपये के पार पहुंच गई है. वहीं अब नींबू के दाम भी बढ़ गए हैं. इसके अलावा नवरात्र और रमजान के चलते फलों के दामों में भी उछाल आया है. इसमें सेब और अनार के दाम 140 रुपये प्रति किलो के पार चले गए हैं.

सब्जियों के दाम-

सब्जी के नाम यूनिट न्यूनतम दाम अधिकतम दाम
आलू प्रति किलो 15 रुपये 20 रुपये
प्याज प्रति किलो 15 रुपये 25 रुपये
गोभी प्रति किलो 30 रुपये 40 रुपये
टमाटर प्रति किलो 20 रुपये 25 रुपये
पालक प्रति किलो 25 रुपये 30 रुपये
बैगन प्रति किलो 30 रुपये 50 रुपये
पत्ता गोभी प्रति किलो 35 रुपये 40 रुपये
कद्दू प्रति किलो 65 रुपये 80 रुपये
भिंडी प्रति किलो 90 रुपये 120 रुपये
करेला प्रति किलो 100 रुपये 110 रुपये
लौकी प्रति किलो 25 रुपये 40 रुपये
कटहल प्रति किलो 40 रुपये 50 रुपये
नींबू प्रति किलो 150 रुपये 180 रुपये
अदरक प्रति किलो 100 रुपये 120 रुपये
लहसुन प्रति किलो 100 रुपये 110 रुपये
मूली प्रति किलो 20 रुपये 25 रुपये
तुरई प्रति किलो 100 रुपये 120 रुपये
मटर प्रति किलो 50 रुपये 60 रुपये
ककड़ी प्रति किलो 40 रुपये 50 रुपये
खीरा प्रति किलो 20 रुपये 30 रुपये

फलों के दाम-

फलों के नाम यूनिट रिटेल दाम
सेब वाशिंगटन प्रति किलो/प्रति पीस 150-180
सेब शिमला प्रति किलो/प्रति पीस 140-160
एवोकाडो प्रति किलो/प्रति पीस 170-200
केला प्रति किलो/प्रति पीस 40-70
अंगूर (ब्लैक) प्रति किलो/प्रति पीस 90-120
संतरा प्रति किलो/प्रति पीस 70-80
अनार प्रति किलो/प्रति पीस 140-160
पपीता प्रति किलो/प्रति पीस 30-40
तरबूज प्रति किलो/प्रति पीस 30-40

Disclaimer: फलों और सब्जियों की कीमत थर्ड पार्टी से लिए गए हैं. अतः इसमें तकनीकी गड़बड़ी की गुंजाइश है. कीमत में अंतर आने पर ईटीवी भारत उत्तरदाई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details