दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Vegetables and Fruits Price : दिल्ली में ये हैं फलों और सब्जियों के दाम, देखें पूरी लिस्ट - आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों के रेट

दिल्ली एनसीआर में सब्जियों और फलों के दाम में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को दिल्ली के आजादपुर मंडी में आलू 15 रुपये किलो, लौकी और करेला 20 रुपये किलो, जबकि भिंडी 110 रुपये किलो बिक रहा है. फलों के बारे में बात करें तो सेब वाशिंगटन 150 रुपये किलो बिक रहा है.

delhi news
फलों और सब्जियों के दाम

By

Published : Feb 2, 2023, 7:06 AM IST

नई दिल्ली:देशभर में खाद्य वस्तुओं के आसमान छूते दाम ने आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त भार डाला है. महंगाई की मार झेल रहे लोगों के सामने परेशानी यह है कि वह क्या खाएं. सब्जियों और फलों के दामों के साथ अनाज, दाल और तेल के भी दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसने आम आदमी की परेशानी को बढ़ा दिया है. वहीं दूसरी ओर सब्जियों और फलों के दाम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं मंगलवार को दिल्ली के आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों के रेट क्या हैं-

सब्जियों के दाम

सब्जी के नाम यूनिट न्यूनतम दाम अधिकतम दाम
आलू प्रति किलो 15 रुपये 20 रुपये
प्याज प्रति किलो 20 रुपये 30 रुपये
गोभी प्रति किलो 25 रुपये 40 रुपये
टमाटर प्रति किलो 15 रुपये 30 रुपये
पालक प्रति किलो 60 रुपये 80 रुपये
बैगन प्रति किलो 20 रुपये 30 रुपये
पत्ता गोभी प्रति किलो 30 रुपये 40 रुपये
कद्दू प्रति किलो 30 रुपये 55 रुपये
भिंडी प्रति किलो 110 रुपये 120 रुपये
करेला प्रति किलो 30 रुपये 60 रुपये
लौकी प्रति किलो 20 रुपये 40 रुपये
कटहल प्रति किलो 40 रुपये 64 रुपये
शिमला मिर्च प्रति किलो 30 रुपये 50 रुपये
नींबू प्रति किलो 80 रुपये 90 रुपये
अदरक प्रति किलो 90 रुपये 120 रुपये
लहसुन प्रति किलो 80 रुपये 110 रुपये
अरबी प्रति किलो 65 रुपये 80 रुपये
मूली प्रति किलो 20 रुपये 25 रुपये

फलों के दाम-

फलों के नाम यूनिट रिटेल दाम
सेब वाशिंगटन

प्रति किलो/

प्रति पीस

150-170
सेब शिमला

प्रति किलो/

प्रति पीस

80-120
सेब ग्रीन

प्रति किलो/

प्रति पीस

100
एवोकाडो

प्रति किलो/

प्रति पीस

200-250
केला

प्रति किलो/

प्रति पीस

25-40 अंगूर (ब्लैक)

प्रति किलो/

प्रति पीस

60-80 संतरा

प्रति किलो/

प्रति पीस

50-70 अनार

प्रति किलो/

प्रति पीस

70-150 तरबूज

प्रति किलो/

प्रति पीस

50-60 शरीफा

प्रति किलो/

प्रति पीस

80-140

फलों और सब्जियों के बढ़ते दामों से ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदार भी उतने ही परेशान हैं. ग्राहकों को चिंता है कि वे इस महंगाई में कैसे और कितनी मात्रा में फल और सब्जी खरीदें, जिससे कि उनके बजट पर इसका कम से कम असर पड़े. वहीं विक्रेता परेशान हैं कि बिक्री कम होने के चलते उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई फलों और सब्जियों की कीमतें थर्ड पार्टी से ली गई हैं, इसलिए तकनीकी गड़बड़ी की गुंजाइश है. कीमतों में अंतर मिलने पर ETV Bharat उत्तरदायी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details