नई दिल्लीः इन दिनों जगह-जगह फलों के ठेले नजर आ रहे हैं. लेकिन अफसोस की बात है कि इन ठेलों पर खरीददार नहीं पहुंच रहे हैं. इन दिनों फल विक्रेता आम, लीची और गर्मी से जुड़े अन्य फल मंडी से खरीदकर ला रहे हैं, लेकिन माल नहीं बिकने के चलते उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है. विक्रेताओं का कहना है कि माल नहीं बिकने के कारण फल खराब हो रहे हैं.
फल विक्रेता गोपाल ने बताया की गर्मियों के सीजन में आम की डिमांड ज्यादा होती है. लेकिन अभी डिमांड बहुत कम है. खरीदार फल खरीदने के लिए नहीं आ रहे. जिससे मंडी से लाया हुआ माल सड़ कर खराब हो रहा है. उन्होंने बताया कि जहां पहले 500 से 600 रुपए की रोजाना कमाई हो जाती थी, अब 300 रुपए तक भी कमाना मुश्किल हो रहा है.
लीची की रेहड़ी लगाने वाले कालूराम ने बताया कि लोग आते हैं और दाम पूछ कर चले जाते हैं. आम और लीची बेचने के लिए रेहड़ी लगाई है. लेकिन खरीदार ही नहीं आ रहे हैं. जबकि गर्मियों में इन फलों की काफी मांग होती थी. लोग इन्हें खूब खरीदते थे, लेकिन इस साल लोग फल खरीदने के लिए आ ही नहीं रहे हैं.