दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आसमान छू रहे फलों के दाम, कोरोना के डर से लोग नहीं कर रहे खरीददारी - fruits in Corona pandemic

फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. फलों की बिक्री ना होने से ये गर्मी और धूप में खराब हो रहे हैं. इस वजह से फल विक्रेताओं का काफी नुकसान हो रहा है.

fruit rate hike Delhi
दिल्ली में फलों के दाम

By

Published : Sep 16, 2020, 9:01 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना के बीच सब्जियों के साथ-साथ फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. धीरे-धीरे ये आम इंसान की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. कोरोना के डर के चलते लोग पहले से ज्यादा फल नहीं खरीद रहे हैं. इसी वजह से फलों के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में फल विक्रेता बढ़ते हुए दामों के चलते काफी परेशान हैं.

दिल्ली में आसमान छू रहे फलों के दाम

फलों की बिक्री ना होने से ये गर्मी और धूप में खराब हो रहे हैं. इस वजह से फल विक्रेताओं का काफी नुकसान हो रहा है.

थोक मंडी में भी बढ़े दाम

फल विक्रेता मोहम्मद यूनुस ने बताया कि सेब, अनार, संतरा, मौसमी, नाशपाती समेत सभी फल बढ़े दामों पर मिल रहे हैं. सेब का दाम सौ से डेढ़ सौ रुपए किलो है. अनार 100 रुपए किलो तक मिल रहा है, वहीं मौसमी 40 रुपए किलो थोक मंडी में है. इसके अलावा नाशपाती भी 100 रुपए किलो विक्रेताओं को पड़ रहा है.

गर्मी में खराब हो रहे केले

इसके अलावा अन्य फल विक्रेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि वो केले की रेहड़ी लगाते हैं. थोक मंडी में उन्हें केला 32 से 36 रुपए दर्जन मिल रहा है. जिसे वो 40 रुपये दर्जन बेच रहे हैं. बावजूद इसके लोग नहीं खरीद रहे हैं. बहुत कम लोग हैं, जो फल खरीद रहे हैं. ऐसे में धूप और गर्मी के चलते केला बहुत जल्दी खराब हो रहा है, जिससे फल विक्रेताओं का बहुत नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details