नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से रिहायशी इलाकों में बंद दुकाने आज से खुल जाएंगी. केंद्र सरकार द्वारा इस बाबत जारी आदेश आज से दिल्ली में भी लागू किया जा रहा है.
आज से रिहायशी इलाके में भीड़-भाड़ से दूर खुलेंगी दुकानें, कंटेनमेंट जोन में रहेंगी बंद - रिहायशी इलाके में खुलेंगी दुकानें
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव ने आदेश जारी कर सभी जिलाधिकारी व डीसीपी से रिहायशी इलाकों में अकेली व इक्का दुक्का दुकान खोलने के आदेश को लागू करने को कहा है.
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव ने आदेश जारी कर सभी जिलाधिकारी व डीसीपी से रिहायशी इलाकों में अकेली व इक्का दुक्का दुकान खोलने के आदेश को लागू करने को कहा है. लेकिन इन दूकानों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. जिलाधिकारी व डीसीपी अपने कनिष्ठ अधिकारियों को भी इस आदेश की बाबत अवगत कराएंगे. इस आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन की दुकानें नहीं खुलेंगी.
हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि केंद्र सरकार के आदेश को दिल्ली में लागू किया जा रहा हैं. जो रिहायशी इलाके में दुकानें हैं, एकल दुकानें हैं वो खुलेंगी. कोई मार्केट, शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स नहीं खुलेंगे. कंटेनमेंट जोन में कोई दुकानें नहीं खोली जाएंगी.