नई दिल्ली:महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी आई ब्लॉक में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक को उसके दोस्तों ने ही पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार किया है. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
बर्थडे पार्टी में शराब के कारण हुआ विवाद, दोस्तों ने ली दोस्त की जान - महिंद्रा पार्क में हत्या का सीसीटीवी फुटेज
महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी आई ब्लॉक में एक युवक की उसके दोस्तों ने मामूली विवाद पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हो गया है, जिसके आधार पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब बनी विवाद की वजह
महेंद्रा पार्क थाना इलाके में बर्थ डे मना रहे युवक को थप्पड़ मारने पर एक सख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.जानकारी के अनुसार आईजे ब्लाक निवासी राहुल को उसके दोस्त मनोज ने अपने बर्थ डे पार्टी में बुलाया. पार्टी में शराब नहीं होने पर राहुल ने मनोज से व्यवस्था करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बाद राहुल ने उसके जेब से रुपये निकाल लिए तो दोनों में विवाद हो गया. मामला बढ़़ने पर राहुल ने मनोज को थप्पड़ जड़ दिया.
मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
यह देखकर वहां मौजूद मनोज के भाई मनीष और दोस्त अक्षय एवं अंकित ने राहुल पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से आरोपी युवक राहुल के साथ मारपीट कर रहे है. चीख पुकार सुनकर मौके पर जमा लोगों ने घायल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के अंदर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.