नई दिल्ली: राजधानी में पारा 44 डिग्री पार पहुंचते ही ठंडी बीयर की मांग जोर पकड़ लेती है. ताज़ी बीयर परोसने के लिए आबकारी विभाग माइक्रोब्रेवरी लगाने का लाइसेंस नहीं दे रहा था. लेकिन अब विभाग माइक्रोब्रेवरी का लाइसेंस देने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा. यह मामला 4 सालों से लटका था. गुरुग्राम की कुछ कंपनियां गैर कानूनी तरीके से दक्षिणी दिल्ली में ग्राहकों को ताज़ी बीयर परोस रही हैं. इससे दिल्ली सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है.
माइक्रोब्रेवरी लगाने का काम नेगेटिव सूची से हटा
दिल्ली में ताज़ी बीयर बनाकर परोसने के लिए माइक्रोब्रेवरी लगाने संबंधी लाइसेंस देने के मामले को नेगेटिव सूची में डाल दिया गया था. डीडीए ने इसे इस सूची से हटाने के लिए पिछले साल सितंबर में लोगों से राय मांगी थी. रायशुमारी के बाद माइक्रोब्रेवरी लगाने के काम को नेगेटिव सूची से हटा दिया गया है.