दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को क्रांति चक्र देकर किया गया सम्मानित

दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में रविवार को 200 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को क्रांति चक्र देकर सम्मानित किया गया. गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज से जुड़े गणमान्य लोग पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 14, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट की तरफ से रविवार को दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में किताबों के पन्नों में विस्मृत कर दिए गए 200 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को क्रांति चक्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन दिवाकर बिधूड़ी ने कहा कि हमने ऐसे 800 शहीदों को चिह्नित किया. जिन्होंने 1857 की क्रांति एवं आजादी के संग्राम में हिस्सा लिया, लेकिन उन्हें भुला दिया गया. 200 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को आज ट्रस्ट द्वारा क्रांति चक्र से सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ेंः ये देश बना भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार, जानें कितने का होता है व्यापार

वहीं, ट्रस्ट के प्रवक्ता रोमी भाटी ने बताया कि इतिहास में ऐसे बहुत से स्वतंत्रता सेनानी थे जिनको हमारी पुस्तकों में जगह नहीं दी गई. गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट ने ऐसे सेनानियों को ढूंढ़ने का काम किया और उन्हें दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में क्रांति चक्र देकर सम्मानित किया है. साथ ही हमारी सरकार से ये मांग है कि उन्हें वे सभी सुविधाएं मिलें जो एक सेनानी को मिलनी चाहिए. इस कार्यक्रम में पहुंचे सांसद रमेश बिधूड़ी ने अखिल भारतीय गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की.

कार्यक्रम में गुर्जर समाज से जुड़े हुए दिग्गज नेता, बिजनेसमैन और कलाकार भी पहुंचे. मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनन्द भी पहुंचे. इनके अलावा कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, महिला बीजेपी नेता अलका गुर्जर व राजनीतिक जगत से जुड़े कई बड़े नेता पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः Market Capitalization : सेंसेक्स की 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details