नई दिल्लीः रक्षाबंधन पर घर जाने वालों की बसों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. लोगों को सुविधा देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खां और अजमेरी गेट से 200 अतिरिक्त बसों के संचालन की तैयारी की है. इन डिपो से यूपीएसएरटीसी की 971 बसों का नियमित संचालन होता है. इतना ही नहीं यूपीएसआरटीसी की बसों में रक्षाबंधन के अवसर पर दो दिन महिलाओं का सफर फ्री होगा. इससे दिल्ली से विभिन्न स्थानों के लिए जाने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी.
यूपीएसआरटीसी के दिल्ली के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राम लवट ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी प्रदेश सरकार की ओर से रोडवेज बसों में रक्षाबंधन पर दो दिन महिलाओं के लिए सफर फ्री किया गया है. 29 अगस्त की रात्रि 12 बसे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक महिलाएं बसों में फ्री सफर कर सकती हैं. रक्षाबंधन पर घर जाने वालों की बसों में भीड़ बढ़ गई है.
यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए 200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. जरूरत के अनुसार रूटों पर इन बसों का संचालन किया जाएगा. इनमें साधारण और एसी बसें हैं. कम दूरी के बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके. साधारण और एसी दोनों बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं का सफर फ्री होगा.