नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में सर्व समाज के बालक और बालिकाओं के लिए निशुल्क खेल प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है. ग्रामीण क्षेत्र के बालक और बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में आगे लाने के लिए एक सामाजिक संगठन की तरफ से यह खेल प्रशिक्षण कराया जा रहा है. जिसमें छात्र-छात्राओं को एथलेटिक्स में लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो और शॉट पुट थ्रो आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की तरफ से दी जा रही है.
माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में खेल की बहुत ज्यादा रुचि है, लेकिन संसाधनों, आर्थिक स्थिति के कारण यह बच्चे खेलों से वंचित रह जाते हैं. ऐसे प्रतिभावान बच्चों को लेकर संगठन के द्वारा निरंतर ग्रामीण क्षेत्र में युवक-युवतियों के लिए निशुल्क खेल प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में उनके पास पहुंचकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बच्चों के लिए निशुल्क खेल प्रशिक्षण ये भी पढ़ें :दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने दिमाग का खो बैठे संतुलन: हरिश खुराना
ट्रस्ट के कोच राजकुमार गुर्जर और टीम के सदस्य दुर्गा नागर, राज नागर, जोगिंदर नागर और सुनील प्रधान सहित टीम के सभी सदस्यों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो को खेल के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही यह सामाजिक संगठन बच्चों की निशुल्क पढ़ाई, ग्राउंड की सफाई और प्रशिक्षण में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है. यह टीम समाज हित के लिए काम कर रही है.
वहीं ट्रस्ट की उपाध्यक्ष नूतन भाटी ने बताया कि बास्केटबॉल की निशुल्क क्लास, ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसा में पिछले 3 साल से निरंतर चलाई जा रही हैं. निशुल्क शिक्षा अभियान लगातार जारी है. खेल को गांव-गांव तक पहुंचाना और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए खेल के क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए प्रयत्नशील है. संगठन का उद्देश्य क्षेत्र के किसी भी बच्चे को निशुल्क शिक्षा और निशुल्क खेल प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो वह माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट में आकर निशुल्क प्रशिक्षण ले सकता है और निशुल्क शिक्षा भी ग्रहण कर सकता है.
ये भी पढ़ें :कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर MCD का स्वामी दयानंद अस्पताल अलर्ट, लोगों को किया जा रहा जागरूक