नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से आजादपुर मंडी के ठीक सामने सराय पीपल थला में चलाए जा रहे आश्रय गृह में तीन दिन से अचानक निशुल्क खाना बंद कर दिया गया है. जिससे यहां रहने वाले गरीब, असहाय लोग काफी परेशान हैं. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि गरीबों को पिछले तीन दिन से खाना और चाय- पानी बंद कर दिया गया है. जिससे भीख मांगकर गुजर-बसर करने वाले से लेकर दिहाड़ी मजदूर काफी चिंतित हैं.
सराय पीपल थला में चलाए जा रहे आश्रय गृह में मिलने वाला निशुल्क खाना बंद - helpless people very upset
दिल्ली सरकार की तरफ से पिछले कई सालों से बेघरों के लिए रहने का इंजमाम किया गया है. रहने के अलावा सरकार की तरफ से गरीबों को दो बार का भोजन की भी व्यवस्था एनजीओ के माध्यम से की गई थी. लेकिन पिछले तीन दिन से आजादपुर मंडी के ठीक सामने सराय पीपल थला में चलाए जा रहे आश्रय गृह में फ्री खाना बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:Sukesh harassment petition: दिल्ली हाईकोर्ट ने सुकेश की बहाल की फोन और कैंटीन सुविधा
भीख मांग कर गुजर-बसर करने वाले जाफर हुसैन ने बताया कि वे दिन भर भीख मांगकर दस बीस रुपये कमा लेते हैं. यहां रहने के साथ-साथ फ्री खाना मिल जाता था, लेकिन अब तीन दिन से हमें खाना नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से मैं बहुत परेशान हूं कि अब क्या होगा. एक और निराश्रित रामप्रसाद सीताराम का कहना था कि किसी तरह हमारा गुजारा हो रहा था. लेकिन अब अचानक खाना बंद हो जाने से हमें समझ नहीं आ रहा है कि अब हमारा क्या होगा?
घरों में कुकिंग का काम करने वाले शंकर ने बताया कि दिन में वे कोठियों में काम करते हैं और रात को सोने के लिए इस आश्रय गृह में जगह मिल जाती है. रहने के अलावा निशुल्क भोजन मिल जाने से मुझे जो कोठी में काम करने से पैसा मिलता है वह बच जाता था. और उस पैसे को मैं गांव में अपने परिवार को भेज देता था. अब खाना बंद हो जाने से हमारे पैसे बचने की उम्मीद कम रह गई है.
इसे भी पढ़ें:WFI Controversy : बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी