दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के जन्मदिन पर फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन - birthday of rahul gandhi

अपने पटपड़गंज विधानसभा के खिचड़ीपुर गांव के कार्यालय में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की तरफ से फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान जरूरतमंद लोगों को दवाइयां और चश्मे भी दिए गए.

राहुल गांधी के जन्मदिन पर फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन
राहुल गांधी के जन्मदिन पर फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन

By

Published : Jun 19, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 11:02 PM IST

राहुल गांधी के जन्मदिन पर फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन

नई दिल्ली: राहुल गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के पटपड़गंज विधानसभा के खिचड़ीपुर गांव के कार्यालय में फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इसमें पहुंचे चौधरी अनिल ने क्षेत्र के बच्चों के साथ केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. चेकअप कैंप में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों लोगों का निशुल्क आई टेस्ट किया. साथ ही जरूरतमंदों को दवाइयां और चश्मे भी मुफ्त बांटे गए.

अनिल चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के जन्मदिन को पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक सेलिब्रेट कर रहे हैं. बताया कि श्याम आई केयर के सहयोग से लगातार 9 सालों से राहुल गांधी के जन्मदिन पर खिचड़ीपुर गांव के कार्यालय में वह फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भी आई चेक अप कैंप का आयोजन किया किया गया. कैंप में जरूरतमंदों को दवाइयां और चश्मे भी दिए गए.

भारत जोड़ो यात्रा की फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर दिल्ली के रायसीना रोड स्थित भारतीय युवा कांग्रेस मुख्यालय पर भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया गया. साथ ही देश भर के जरूरतमंद लोगों के लिए एक ब्लड बैंक ऐप भी लॉन्च किया गया. इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि मौजूदा समय में देश के जो हालात हैं. उसमें राहुल गांधी एक प्रकार से इंसान और इंसान के बीच मोहब्बत का पैगाम बांट रहे हैं. हमें मिल-जुलकर देश को आगे ले जाने की जरूरत है न कि नफ़रत फैलाकर. यह भारत जोड़ो प्रदर्शनी 19 जून से 30 जून तक लोगों के अवलोकन के लिए युवा कांग्रेस मुख्यालय में चलती रहेगी. मुख्यालय में आयोजित भारत जोड़ो प्रदर्शनी में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi On Jobs : पीएसयू में दो लाख से अधिक नौकरियां खत्म की गईं, सरकार 'युवाओं की उम्मीदें कुचल रही' : राहुल

Last Updated : Jun 19, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details