नई दिल्ली/नोएडा : रविवार को नोएडा थाना सेक्टर 20 में Smile On Lounge डेंटल क्लिनिक के सहयोग से डेंटल कैंप का आयोजन किया गया था. इसमें थाने के करीब 50 पुलिस जवानों ने हिस्सा लेकर जांच शिविर का लाभ उठाया. जवानों ने मुफ्त में अपने दांतों का चेकअप करवाया. डेंटल कैंप में जिन पुलिसकर्मियों के दांतों में गड़बड़ी पाई गई उन्हें ठीक करने और उनके रखरखाव के संबंध में भी डॉक्टर ने बताया. साथ ही डॉक्टर ने पुलिसकर्मियों को दांतों की सफाई किस तरह से की जाए इसके बारे में भी जानकारी दी.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त नोएडा के नेतृत्व में हरीश चंदर व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा शक्ति अवस्थी के पर्यवेक्षण में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 20 में Smile On Lounge डेंटल क्लिनिक के सहयोग से निःशुल्क डेंटल कैंप लगाया गया था. जॉच शिविर के दौरान थाना और कार्यालय पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को जांच शिविर में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया, जिसमें लगभग 50 पुलिसकर्मियों ने दांतो की जांच करायी. जांच शिविर में दंत चिकित्सक डा. इशिका जैन व उनकी टीम ने पुलिसकर्मियों को दातों के रख-रखाव के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. छोटी मोटी कमियों को छोड़कर सभी पुलिसकर्मियों के दांत जांच के दौरान ठीक पाए गए.