नई दिल्ली:दिल्ली के मल्कागंज क्षेत्र में जम जम फाउंडेशन द्वारा शनिवार को मल्कागंज में एक आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान जांच शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें करीब 100 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई. वहीं 25 लोगों को मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए अगले सप्ताह अस्पताल आने की तारीख भी दी गई.
इस अवसर पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने लोगों से कहा कि अगली बार से शिविर में आने वाले मरीजों को चश्मे भी उपलब्ध कराएं जाएंगे. उनके अलावा मल्कागंज क्षेत्र की निगम पार्षद रेखा अमरनाथ ने कहा कि, आंखें कुदरत की सबसे बड़ी नेअमत है, जिसकी सभी को खयाल रखने की जरूरत होती है. बुजुर्गों को तो अपनी आंखों की देखभाल करना और भी जरूरी होता है, जिससे की मोतियाबिंद जैसी बीमारी का समय रहते उपचार कराके आंखों की रोशनी को बचाया जा सके.