नई दिल्लीः राजधानी समेत देशभर में लॉकडाउन के बीच शराब की मांग जिस तरीके से देखने को मिली है, उसका फायदा अब जालसाज उठा रहे हैं. उन्होंने फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन देकर शराब की ऑनलाइन डिलीवरी का दावा किया है. लेकिन वास्तव में इनका मकसद केवल लोगों के साथ ठगी करना है.
जालसाजों ने खोली फर्जी ऑनलाइन शराब की दुकान जानकारी के अनुसार राजधानी में बीते सोमवार को दिल्ली सरकार ने शराब के ठेकों को खोलने की मंजूरी दी थी. लेकिन शराब की दुकानों के बाहर जिस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई इन्हें तुरंत बंद करना पड़ा.
इसके बाद सरकार ने जब शराब पर 70 फीसदी टैक्स लगा दिया, तो भी ठेकों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. पुलिस लोगों को भगाती रही लेकिन वह इन दुकानों के आसपास मंडराते रहे. इसके चलते जालसाजों को शराब के नाम पर ठगी का आइडिया मिल गया.
होम डिलीवरी का कर रहे दावा
सूत्रों का कहना है कि कई जालसाजों ने फेसबुक एवं अन्य वेबसाइट पर ऑनलाइन शराब डिलीवरी का विज्ञापन डाल दिया है. इसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर जब फोन किया जाता है तो वह खाते में रुपए मंगवाते हैं. आपके रुपए भेजने के बाद यह फोन नंबर बंद हो जाता है. इन जालसाजों के जरिए शराब की कोई डिलीवरी नहीं की जाती है.
ऑनलाइन शराब खरीदने से बचें
दिल्ली पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि अभी के समय में ऑनलाइन शराब की कोई दुकान नहीं चल रही है. अगर कोई इस प्रकार का दावा करता है तो वह जालसाज हो सकता है. इस तरह से वह शराब देने के नाम पर आप से ठगी कर सकता है. इसलिए ऐसे जालसाजों के जाल में ना फंसे. अगर आपके संज्ञान में ऐसी कोई बात आती है तो उसकी शिकायत तुरंत दिल्ली पुलिस से करें.