नई दिल्ली : द्वारका के साइबर सेल की टीम ने ऑनलाइन गोल्ड खरीदने के झांसे में लेकर ठगी करने के मामले का खुलासा किया है. साइबर थाना की टीम को 21 अगस्त को 1 लाख 25 हजार के फ्रॉड की शिकायत मिली थी. पीड़ित ने बताया कि ऑनलाइन गोल्ड खरीदने का ऑफर देकर अमाउंट ट्रांसफर करवाने के बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. उसके बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की. द्वारका साइबर थाना की पुलिस टीम ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी.
ऑनलाइन गोल्ड का झांसा अगर ऑनलाइन गोल्ड खरीदने पर कोई बढ़िया ऑफर मिले और अगर विक्रेता हॉलसेल रेट पर गोल्ड बेचने का दावा करे, तो सतर्क हो जाना चाहिए. पहले उसकी पूरी जांच परख कर लीजिए. आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं. ऐसे ही मामला का खुलासा द्वारका के साइबर सेल की टीम ने किया है. ठगी का शिकार होने वाले सख्स राजीव वर्मा परिवार के साथ द्वारका मोड़ इलाके में रहते हैं.
द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गोल्ड के नाम पर ऑनलाइन ठगी मामले में एक मास्टरमाइंड चीटर मनीष लिंगवाल को गिरफ्तार किया गया है. यह दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है. यह ऑनलाइन गोल्ड खरीदने का ऑफर देकर भोले-भाले ग्राहक को टारगेट करता था.