दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑनलाइन गोल्ड बेचने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, आकर्षक ऑफर की लालच देकर ग्राहकों को देता था झांसा - delhi cyber cell

द्वारका की साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन गोल्ड खरीदने का झांसा देकर ठगी करने के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 9:16 PM IST

नई दिल्ली : द्वारका के साइबर सेल की टीम ने ऑनलाइन गोल्ड खरीदने के झांसे में लेकर ठगी करने के मामले का खुलासा किया है. साइबर थाना की टीम को 21 अगस्त को 1 लाख 25 हजार के फ्रॉड की शिकायत मिली थी. पीड़ित ने बताया कि ऑनलाइन गोल्ड खरीदने का ऑफर देकर अमाउंट ट्रांसफर करवाने के बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. उसके बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की. द्वारका साइबर थाना की पुलिस टीम ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी.

ऑनलाइन गोल्ड का झांसा अगर ऑनलाइन गोल्ड खरीदने पर कोई बढ़िया ऑफर मिले और अगर विक्रेता हॉलसेल रेट पर गोल्ड बेचने का दावा करे, तो सतर्क हो जाना चाहिए. पहले उसकी पूरी जांच परख कर लीजिए. आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं. ऐसे ही मामला का खुलासा द्वारका के साइबर सेल की टीम ने किया है. ठगी का शिकार होने वाले सख्स राजीव वर्मा परिवार के साथ द्वारका मोड़ इलाके में रहते हैं.

द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गोल्ड के नाम पर ऑनलाइन ठगी मामले में एक मास्टरमाइंड चीटर मनीष लिंगवाल को गिरफ्तार किया गया है. यह दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है. यह ऑनलाइन गोल्ड खरीदने का ऑफर देकर भोले-भाले ग्राहक को टारगेट करता था.

ये भी पढ़ेंRobbery in Rajouri: राजौरी गार्डन में सरेराह लूट, घटना CCTV फुटेज आया सामने

टेक्निकल सर्विलॉस की मदद से गिरफ्तारी डीसीपी ने बताया कि जिस बैंक अकाउंट पर कैश ट्रांसफर किया गया है, उसे खंगाल कर जानकारी पता की गई. उसकी डिटेल बैंक से लेकर उसकी छानबीन के बाद एसएचओ साइबर जगदीश कुमार हेडकांस्टेबल कृष्ण, रामेश्वर और कांस्टेबल अमित की टीम ने अकाउंट की डिटेल और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लोगों को टारगेट करने के लिए यूट्यूब, फेसबुक पर विज्ञापन डालने के साथ वेब पेज बनाकर होलसेल रेट में गोल्ड खरीदने के लिए प्रलोभन देता था. जब कोई ग्राहक पूछताछ करता था तो फिर उनसे चीटिंग की वारदात को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ेंATM Machine Theft: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाश, मशीन में करीब एक लाख से अधिक रुपये थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details